Home > शिक्षा > कैरियर > दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू

दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू

दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू
X

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार की योजना पोषण अभियान के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां करने वाला है। इस भर्ती के जरिए कुल 187 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है।आवेदन की प्रक्रिया 11 मई 2020 तक चलेगी। शुरू में इस पदों पर चयनित उम्मीदवार को एक साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके बाद जरूरत के अनुसार, सेवा अवधि बढ़ाई या निरस्त की जा सकती है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों कोऑफिशियल वेबसाइट cams.wcddel.in पर जाना होगा। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

पदों की संख्या- 187

पदों के नाम -

परामर्शदाता (आयोजना, मानिटरिग, मूल्यांकन) - 01

परामर्शदाता (स्वास्थ्य, पोषण) - 01

परामर्शदाता (क्षमतानिर्माण, तथा बीसीसी) - 01

लेखापाल - 01

परियोजना एसोसिएट - 01

सचिवालयी सहायक/डीईओ - 01

कार्यालय संदेश वाहक/चपरासी - 01

जिला समन्वयकर्ता - 01

जिला परियोजना सहायक - 10

ब्लॉक समन्वयकर्ता - 84

ब्लॉक परियोजना सहायक - 76

उम्र सीमा-

परामर्शदाता (आयोजना, मानिटरिग, मूल्यांकन) - 55 (अधिकतम)

परामर्शदाता (स्वास्थ्य, पोषण) - 55 (अधिकतम)

परामर्शदाता (क्षमतानिर्माण, तथा बीसीसी) - 35 (अधिकतम)

लेखापाल - 28 (अधिकतम)

परियोजना एसोसिएट - 27 (अधिकतम)

सचिवालयी सहायक/डीईओ - 35 (अधिकतम)

कार्यालय संदेश वाहक/चपरासी - 28 (अधिकतम)

जिला समन्वयकर्ता - 27 (अधिकतम)

जिला परियोजना सहायक - 35 (अधिकतम)

ब्लॉक समन्वयकर्ता - 35 (अधिकतम)

ब्लॉक परियोजना सहायक - 35 (अधिकतम)

योग्यता और चयन प्रक्रिया - अधिकतर पदों पर आवेदन करने के लिए क्षेत्र से संबंधित विषय में डिग्री, पीजी डिप्लोमा मांगा गया है। अलग-अलग पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

ऐसे होगा चयन - उम्मीदवारों को उनके एप्लीकेशन में दी गई जानकारी के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन - इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

Updated : 22 April 2020 11:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top