Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > कोरोना के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह किया गया सील, लगा जाम

कोरोना के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह किया गया सील, लगा जाम

कोरोना के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह किया गया सील, लगा जाम
X

नोएडा। कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली-गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।इसके बाद बॉर्डर पर जाम लग गया है।बॉर्डर पर तैनात एसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि सिर्फ पास वाले लोगों, मीडियाकर्मियों, डॉक्टर, सफाई कर्मियों और सब्जी-फल लेकर आ-जा रही गाड़ियों को आने की अनुमति दी गई है।

गाजियाबाद के बाद अब नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से सटे बॉर्डर सील कर दिए हैं। अब दिल्ली से आने-जाने पर दोनों ही तरफ रोक रहेगी। सिर्फ आपातकालीन और सेवाओं को छूट होगी, वह भी कड़े नियम के साथ। नोएडा डीएम के मुताबिक वहां मीडिया पर भी सख्ती लागू। पास बनवाने होंगे। नोएडा में लॉकडाउन को अब बेहद कड़ाई से लागू किया जाएगा। यहां तक कि अब मीडिया और जरूरी सर्विस वालों को भी पास और अथॉरिटी दिखाने पर ही जाने दिया जाएगा। ऐसा नोएडा डीएम सुहास के ऑर्डर के बाद हुआ है। उन्होंने पत्र में बतया था कि नोएडा में पाए गए कुछ केस सीधे तौर पर दिल्ली से जुड़े पाए गए थे।

Updated : 22 April 2020 7:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top