दिल्ली: द्वारका सेक्टर 13 के फ्लैट में भीषण आग, दो बच्चों और पिता की बालकनी से कूदने के बाद मौत

द्वारका सेक्टर 13 के फ्लैट में भीषण आग, दो बच्चों और पिता की बालकनी से कूदने के बाद मौत
X

द्वारका सेक्टर 13 के फ्लैट में भीषण आग

नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर 13 में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां सबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। मौके पर 8 दमकल गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के प्रयास जारी है। कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली फायर सर्विसेज का कहना है कि, आग बुझाने का काम जारी है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में, उनके पिता, यश यादव, उम्र 35 साल, भी बालकनी से कूद गए और उन्हें भी आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

द्वारका सेक्टर 13 की बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लगाने की सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। आग की लपटों को देख चारों ओर अफरा - तफरी मच गई। सुरक्षा की दृष्टि से आस - पास का इलाका खाली करवाया गया। इस हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं।

बताया जा रहा है कि, अपने आप को आग से घिरा देख बच्चों ने फिर उनके पिता ने बालकनी से छलांग लगा ली। यश यादव की पत्नी और उनका बड़ा बेटा बच गए हैं।

Tags

Next Story