Delhi Encounter: नरेला में हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर्स का शॉर्ट एनकाउंटर, रोहतक हत्याकांड में थे शामिल

नरेला में हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर्स का शॉर्ट एनकाउंटर, रोहतक हत्याकांड में थे शामिल
X

Delhi Encounter : नई दिल्ली। नरेला इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमांशु भाऊ गैंग के दो शूटरों, मोहित और भूमित, को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ये दोनों बदमाश हाल ही में हरियाणा के रोहतक में हुई एक हत्या के मामले में वांछित थे। सूत्रों के अनुसार, यह हत्या गैंगवार का हिस्सा थी, जिसे हिमांशु भाऊ गैंग ने अंजाम दिया था।

जानकारी के मुताबिक, स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज को सूचना मिली थी कि मोहित और भूमित दिल्ली के नरेला इलाके में मौजूद हैं। इसके आधार पर पुलिस ने नरेला में एक जाल बिछाया। देर रात करीब 1 बजे, जब दोनों बदमाश वहां पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए, जबकि पुलिस ने चार राउंड फायरिंग की। दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

रोहतक हत्याकांड और गैंगवार

यह मुठभेड़ रोहतक के रिटौली गांव में 1 जून 2025 को हुई एक हत्या से जुड़ी है। इस हत्याकांड में हिमांशु भाऊ गैंग ने अंकित उर्फ बाबा गैंग के रिश्तेदार अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या में पांच लोग शामिल थे, जिनमें से तीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मोहित और भूमित की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में कुल पांच लोग पकड़े गए हैं।

रिटौली गांव में हिमांशु भाऊ और अंकित बाबा गैंग के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही है। यह विवाद 2019 में एक कार और बस के लोन के भुगतान को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसक गैंगवार में बदल गया। हिमांशु भाऊ, जो वर्तमान में अमेरिका में है और फर्जी पासपोर्ट पर फरार है, ने सोशल मीडिया के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने नीरज फरीदपुरिया का भी नाम लिया था, जो इस गैंगवार में उसका सहयोगी बताया जाता है।

हिमांशु भाऊ और अंकित बाबा, दोनों रिटौली गांव के निवासी हैं और एक समय में स्कूल में दोस्त थे। लेकिन 2019 में कार और बस के लोन को लेकर हुए विवाद ने उनकी दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया। हिमांशु भाऊ ने 2019 में अंकित के भाई सनी पर स्टेडियम में गोलीबारी की थी, जिसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट पर देश छोड़कर पहले पुर्तगाल और फिर अमेरिका भाग गया। वहां से वह सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए अपने गैंग को संचालित करता है। दूसरी ओर, अंकित और उसका भाई सनी जेल में हैं, लेकिन वहां से भी अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं।

इस गैंगवार में अब तक दोनों पक्षों के दो-दो सदस्य मारे जा चुके हैं। 2022 में हिमांशु भाऊ के चचेरे भाई रोहित और चाचा राजेंद्र की हत्या अंकित बाबा गैंग ने की थी। जवाब में, हिमांशु भाऊ के गैंग ने अंकित के सहयोगी हंसराज और अब अनिल की हत्या की।

पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस गैंग को पूरी तरह खत्म करने के लिए सक्रिय है। हाल के महीनों में, पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है और कुछ को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने गैंग के खिलाफ महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत भी कार्रवाई शुरू की है।


Tags

Next Story