Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > राहत भरी खबर : दिल्ली में 4 दिन से लगातार कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या

राहत भरी खबर : दिल्ली में 4 दिन से लगातार कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या

दिल्ली में घटा कोरोना संक्रमण दर

राहत भरी खबर : दिल्ली में 4 दिन से लगातार कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या
X

नईदिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने सोमवार को कहा कि राजधानी में लगातार कोरोना के मामले घटे हैं। यहां बीते 4 दिनों में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है।

जैन ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार को दिल्ली में कोरोना के 18,286 नये मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 27.8 फीसदी थी।उन्होंने कहा कि सोमवार को भी कोरोना के मामले घटने की उम्मीद हैं। दिल्ली में आज 14,000 नये मामले सामने आ सकते हैं।

जैन ने कहा कि दिल्ली में 100 फीसदी पात्र आबादी को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 80 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में 1,28,000 लोगों को कोरोना के प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है।उल्लेखनीय है कि रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 18,286 नए मामले सामने आए थे ।

Updated : 21 Jan 2022 2:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top