Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > पूर्व पीएम के घर में घुसा कोरोना

पूर्व पीएम के घर में घुसा कोरोना

पूर्व पीएम के घर में घुसा कोरोना
X

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तीन, मोतीलाल नेहरू प्लेस के सरकारी निवास के बाहर क्वारंटाइन का नोटिस लग गया है। कारण, घरेलू सहायिका की बेटी का कोरोना पॉजिटिव होना है। लिहाजा, कोठी के बाहर आगाह करने वाला नोटिस चस्पा किया गया।

दिल्ली के लुटियन जोन में कोरोना तेजी से फैल रहा है। मंत्रालय में कई अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कोरोना अब पूर्व प्रधानमंत्री के निवास तक पहुंच गया है। सूत्र बताते हैं कि मनमोहन सिंह के आवास पर काम करने वाली घरेलू सहायिका की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। क्योंकि घरेलू सहायिका और उसका परिवार पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर बने सर्वेंट क्वाटर में रहते हैं और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। इसलिए सिंह के सरकारी निवास के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री के यहां आमलोगों का आनाजाना नहीं होता,फिर भी नियमानुसार जिस घर में कोरोना पीडि़त होते हैं,वहां जन सामान्य को सूचित करने के लिए नोटिस लगाए जाने का प्रावधान है। वैसे लुटियन जोन में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं। पहले अधिकारियों में और अब मंत्रालय के चालक एवं चाय-पानी देने वाले सहायकों में कोरोना मिल रहे हैं।

Updated : 24 Jun 2020 11:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top