Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court
X

Supreme Court

Waqf Amendment Bill : नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अब इस विधेयक को कानून बनने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी का इंतजार है।

लोकसभा और राज्यसभा के पास अब वक्फ संशोधन बिल को लेकर भाजपा - कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में आमने सामने होगी। भाजपा सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएगी - यह बात कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कही थी।

जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया था कि, "कांग्रेस द्वारा सीएए, 2019 को चुनौती देने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। आरटीआई अधिनियम, 2005 में 2019 के संशोधनों को कांग्रेस द्वारा चुनौती देने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। चुनाव संचालन नियम (2024) में संशोधनों की वैधता को लेकर कांग्रेस द्वारा चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है।"

"पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की मूल भावना को बनाए रखने के लिए कांग्रेस द्वारा किए गए हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। कांग्रेस बहुत जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। हमें पूरा विश्वास है और हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेंगे।"

"वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है। दोनों ही सदनों में विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया। राज्यसभा में भी क़रीब 12 घंटे वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हुई फिर वोटिंग कराई गई जिसमें वक्फ बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि 95 सदस्यों ने इसका विरोध किया। बिल को अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, वहां से मंजूरी मिलते ही यह क़ानून बन जाएगा।"

Tags

Next Story