Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > सीएम केजरीवाल आज अपने मंत्रियों संग अक्षरधाम मंदिर में करेंगे दिवाली पूजन

सीएम केजरीवाल आज अपने मंत्रियों संग अक्षरधाम मंदिर में करेंगे दिवाली पूजन

सीएम केजरीवाल आज अपने मंत्रियों संग अक्षरधाम मंदिर में करेंगे दिवाली पूजन
X

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ शनिवार शाम को अक्षरधाम मंदिर में 'दिवाली पूजन' करेंगे। पूजन शाम 7.39 बजे शुरू होगा और कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

केजरीवाल ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा, ''सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, आप सभी पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहे। आज शाम 7 बजकर 39 मिनट पर दिल्ली के 2 करोड़ लोग मिलकर दिवाली पूजन और मंत्रोचारण करेंगे जिसका टीवी पर लाइव प्रसारण होगा। आइए हम सभी मिलकर दिल्ली की दिवाली का हिस्सा बनें।''

केजरीवाल ने सभी दो करोड़ दिल्लीवासियों को अपने घरों से ही इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। सीएम केजरीवाल ने पिछले हफ्ते कहा था कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण राजधानी में कोविड-19 की स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने लोगों से दिवाली पर पटाखे न फोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से घरों मे ही पूजा-अर्चना करने की अपील की थी।

शुक्रवार को भी केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार आने वाले सप्ताह में राजधानी में बढ़ते कोविड-19 मामलों के समाधान के लिए कदम उठाने की योजना बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति सात से दस दिनों में नियंत्रण में आने की उम्मीद है।

दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री द्वारा 5 नवंबर को कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के बाद 30 नवंबर तक शहर में सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था।

दिवाली पर पटाखे बेचने और फोड़ने से रोकने के लिए प्रत्येक थानाक्षेत्र अंतर्गत दिल्ली पुलिस द्वारा विशेष टीमों और फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है। अधिकारियों ने एचटी को बताया कि पुलिस ने पिछले 10 दिनों में लगभग 3,000 पटाखे जब्त किए हैं और 47 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Updated : 14 Nov 2020 9:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top