Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > केजरीवाल ने केंद्र सरकार का जताया आभार, कहा - यूं ही मिलता रहे ऑक्सीजन

केजरीवाल ने केंद्र सरकार का जताया आभार, कहा - यूं ही मिलता रहे ऑक्सीजन

केजरीवाल ने केंद्र सरकार का जताया आभार, कहा - यूं ही मिलता रहे ऑक्सीजन
X

नईदिल्ली। कल केंद्र ने पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी है। मैं केंद्र सरकार, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूँ। लेकिन एक दिन ही 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजने से काम नहीं चलेगा। मेरी हाथ जोड़ कर विनती है, दिल्ली को रोजाना 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देते रहिए।' ये बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ' अगर 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रोजाना आ जाती है तो हम दिल्ली में 9000-9500 ऑक्सीजन बेड तैयार कर सकते है। अगर दिल्ली को समुचित ऑक्सीजन मिल गई तो मैं यकीन दिलाता हूँ दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होने देंगे। 'मुख्यमंत्री ने दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को से रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगवाने का भी अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि ' जब से युवाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुई है, युवाओं में बहुत उत्साह है। दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटर पर जो सुविधाएं की है, उसे लेकर लोग बहुत खुश है। मेरी सभी से अपील है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई, वो रजिस्टर करके वैक्सीन जरूर लगाएं। पिछले तीन दिनों में हम 1,30,000 युवाओं को वैक्सीन लगवा चुके हैं।'

Updated : 12 Oct 2021 10:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top