Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान उच्चायोग में मंगवाया गया केक, दिल्ली में पाक हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन

Pahalgam Terror Attack
X

Pahalgam Terror Attack

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर भारतीयों का गुस्सा अब सड़क पर दिखाई देने लगा है। एक युवक पाकिस्तान उच्चायोग में केक ले जाता हुआ दिखाई दिया। इस घटना के कुछ ही देर बाद पाक हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया।

पाकिस्तान उच्चायोग में केक लाने वाला शख्स कौन था इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। केक किसके द्वारा मंगवाया गया था अब तक यह जानकारी भी स्पष्ट नहीं हुई है। बहरहाल पाकिस्तान उच्चायोग में पहलगाम हमले के बाद केक ले जाते शख्स से जब मीडिया ने सवाल किया तो वो बिना जवाब दिए ही वहां से निकल गया।

खबर लिखे जाते समय पाक हाई कमीशन के बाहर लोगों की भीड़ मौजूद है। लोगों के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब भारत ने जिस तरह से जवाबी कार्रवाई करनी शुरू की है, उसके बाद से पाकिस्तान में डर का माहौल है। पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद कसूरी भी खौफ में है। उसने एक वीडियो जारी कर आतंकी हमले में हाथ नहीं होने की बात कही है। भारत के एक्शन से घबराए लश्कर ए तैयबा के कमांडर सैफुल्लाह खालिद कसूरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ है और 27 जानों का नुकसान हुआ है, हम इसकी पुरजोर मजम्मत (निंदा) करते हैं। इस हमले की आड़ में भारतीय मीडिया ने मुझे आरोपी बना दिया है और पाकिस्तान पर इल्जाम गढ़ दिया है, ये बेहद अफसोसजनक है। भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। वो पाकिस्तान के पानी को रोकना चाहता है। पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है।

Tags

Next Story