स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख ने सूर्या रोशनी के सीईओ से की मुलाकात

X
By - स्वदेश डेस्क |23 Jan 2023 7:15 PM IST
Reading Time: सूर्या रोशनी देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय उत्पाद बनाने वाली कंपनी
नईदिल्ली। स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख डा राकेश शर्मा नेआज देश की सबसे बड़ी दूसरी लाइटिंग कंपनी सूर्य रोशनी के सीईओ श्री जितेंद्र अग्रवाल (लाइटिंग एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल) के साथ एक भेंटवार्ता की। इस विशेष भेंटवार्ता के दौरान लाइटिंग के क्षेत्र में बिजली बचाने वाले उत्पाद एवं तकनीक जैसे कई अन्य विषयों पर बातचीत हुई। इस विशेष भेंटवार्ता के दौरान श्री जितेंद्र अग्रवाल ने कहना था कि सूर्या देश के घर घर में पाया जाने वाला ब्रांड है जो अपनी गुणवत्ता एवं सबसे अच्छी क्वालिटी के बारे मे जाना जाता है हम आने वाले समय में वह सब प्रयास करेंगे जिससे हमारे उत्पाद उपभोक्ताओं की कसौटी पर खरे उतरे।
इस इस विशेष भेंटवार्ता के अवसर पर स्वदेश की तरफ से उनको स्वदेश ग्वालियर का विशेषांक एवं कैलेंडर भेंट किया गया।
Next Story
