मोदी जी के नेतृत्व में जीत 400 के पार ही रहेगी - डा नन्द किशोर गर्ग

X
By - Swadesh News |21 May 2024 7:38 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। महाराजा अग्रसेन टेक्निकल इंस्टिट्यूट एवं मैनेजमेंट स्टडी के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर श्री नंदकिशोर गर्ग जी के साथ चुनाव के महत्वपूर्ण दौर में स्वदेश ब्यूरो प्रमुख राकेश शर्मा ने चुनावों पर विशेष बातचीत।
डॉ नंदकिशोर गर्ग ने कहा - "कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा एवं एनडीए की जीत 400 के पार ही रहेगी। देश की जनता बहुत ही समझदार है और वह देश में डिलीवरी सिस्टम में विश्वास रखती है सरकार की सभी योजनाएं देश की आम जनता के लिए है और आम जनता को सभी योजनाओं की डिलीवरी हो भी रही है"
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पाप का किला भी जल्दी ही धराशाही होने वाला है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्वदेश द्वारा प्रकाशित "भाव भूमि" ग्रन्थ की प्रति भेंट की गई।
Next Story
