ठंडे पड़े रेलवे स्टॉक्स में अचानक आई तेजी, शॉर्ट टर्म रैली या इनवेस्टर्स को बड़ा मौका?

ठंडे पड़े रेलवे स्टॉक्स में अचानक आई तेजी, शॉर्ट टर्म रैली या इनवेस्टर्स को बड़ा मौका?
X
शेयर बाजार में लंबे समय से ठंडे पड़े रेलवे के शेयर में एक बार फिर तेजी लौट आई है। रेलवे के कई शेयर में आज के दिन 13 फीसदी का उछाल आया है।

नई दिल्लीः मंगलवार के दिन शेयर बाजार में रेलवे सेक्टर से जुड़े शेयर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से ठंडे पड़े रहने के बाद एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। कई शेयर में 4 फीसदी से लेकर 13 फीसदी तक का उछाल आया है। इसके चलते यह शेयर फिर से निवेशकों के रडार पर आने लगे हैं। हालांकि इनवेस्ट करने अभी शंका में है कि यह शार्ट टर्म तेजी है या फिर बड़ा मौका बनेगा।

बता दें कि रेलवे सेक्टर से जुड़े शेयर में IRFC, IRCTC, ज्यूपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons), रेल विकास निगम (RVNL), रेलटेल, Texmaco Rail, टीटागढ़ रेल सिस्टम (Titagarh Rail Systems), IRCON और RITES शामिल हैं।

जुलाई 2024 से थी गिरावट

दरअसल, रेलवे से जुड़े सभी शेयर स्टॉक जुलाई 2024 को अपने हाई लेवल पर थे। लेकिन उसके बाद से इनमें लगातार गिरावट देखी गई। यह सिलसिला पिछले एक साल से चलता आ रहा है। 17-18 महीने के दौरान इन स्टॉक्स में 70 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इसमें उछाल आया है लेकिन यह अभी भी अपने ऑल टाइम हाई प्राइस से 50 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं।

उछाल की वजह और लोगों में शंका

हालांकि पिछले कुछ दिनों में इन शेयर्स में उछाल देखने को मिल रहा है। इससेनिवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आगे रेलवे स्टॉक्स का रुख क्या रहने वाला है। तो बता दें कि इन स्टॉक्स में रैली की वजह है सरकार का रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ता फोकस है। इन दिनों लगातार नए ट्रैक्स बिछाने, रेलवे लाइन बढ़ाने, स्टेशन का रिडेवेलपमेंट करने, ट्रेनों जिनमें वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार करना, माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने और सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट पर काम करना है। इससे इन शेयर्स को मजबूती मिली है।

कितना नीचे चल रहे हैं शेयर

रेलवे स्टॉक्स की बात करें तो आरवीएनएल अपने हाई से अभी भी 30% नीचे है। वहीं, आईआरएफसी शेयर 43 फीसदी नीचे, IRCON के शेयर करीब 50 फीसदी, Jupiter Wagons के शेयर 54 फीसदी और Titagarh Rail Systems के करीब 55 फीसदी नीचे ही चल रहे हैं।

शेयरों में मजबूती की वजह

सरकार का रेलवे की तरफ ध्यान देना इनके उछाल की वजह तो है ही। इसके अलावा अन्य कारण भी हैं। जैसे जूपिटर वैगन की बात करें तो इस कंपनी की यूरोपियन यूनिट TATRAVAGONKA द्वारा 28.72 लाख कन्वर्टिबल वॉरंट्स को इक्विटी शेयरों में बदलने की खबर के बाद निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ। वहीं, कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से ₹165 करोड़ का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इसी तरह RITES को साउथ अफ्रीका नदालमा कैपिटल (Ndalama Capital) से $35.2 मिलियन का इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। Titagarh Rail System

कंपनी ने गुजरात मेट्रो के लिए भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' ड्राइवरलेस ट्रेनसेट रोल-आउट की है।

डिस्क्लेमर- शेयर स्टॉक्स का यह आर्टिकल केवल सूचना और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दी गई जानकारी, शेयर कीमतें, टारगेट और बाजार से जुड़े आंकलन निवेश सलाह नहीं हैं। इसके साथ ही शेयर बाजार में निवेस से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें।

Tags

Next Story