भजन गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल, लड़ सकती है लोकसभा चुनाव

भजन गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल, लड़ सकती है लोकसभा चुनाव
X

नईदिल्ली। प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने राजनीति में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने आज शनिवार को भरतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद गायिका ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, जिनका सनातन से गहरा नाता है. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में डिवोशनल गाने भी गाए हैं. जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, वहां मुझे गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है। अनुराधा पौडवाल ने चुनाव के ऐलान से ठीक पहले भाजपा की सदस्यता ली है। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की भी अटकलें लगाई जा रही है।

पौडवाल हिंदी सिनेमा की चर्चित गायिका हैं। फिल्मी दुनिया के बाद भजन गायकी की दुनिया में खास मुकाम हासिल किया है। 27 अक्टूबर, 1954 को मुंबई में जन्मीं अनुराधा ने अपने गायन करियर की शुरुआत 1973 में अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म अभिमान से की थी। आशिकी, दिल है कि मानता नहीं और बेटा फिल्म के लिए उनको फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उसके बाद उन्होंने भजन गायकी में कदम रखा और 35 सालों से वे भजन, भक्ति भाव के गाने गा रही हैं।

Tags

Next Story