बरखा दत्त का यूट्यूब अकाउंट हैक, हैकर्स ने डिलीट किए 11 हजार वीडियो

बरखा दत्त का यूट्यूब अकाउंट हैक, हैकर्स ने डिलीट किए 11 हजार वीडियो
X
यूट्यूब के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई

नईदिल्ली/वेबडेस्क। वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त के यूट्यूब चैनल "मोजो स्टोरी" को हैक किए जाने की खबर सामने आयी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है।उनके अनुसार अब तक कई वीडियों हैकर ने डिलीट कर दिए है।

बरखा दत्त ने ट्वीट कर लिखा की मोजो स्टोरी का ईमेल और यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया था और वह और उनकी टीम प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ थी।चार साल का खून, मेहनत, पसीना, आंसू, 11 हजार वीडियो, 3 साल का कार्य, सब चला गया। मेरा दिल टूट गया है।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि यूट्यूब के पास अपनी शिकायत दर्ज करा दी है और उनका कहना है कि मुझे विश्वास है कि चीजे जल्द ही ठीक हो जाएंगी. जैसे ही लोगों को बरखा दत्त के साथ हुई इस घटना का पता लगा लोग अपनी सहानुभूती और राय साझा करने लगे।

Tags

Next Story