Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > अरविंद केजरीवाल की केंद्र से मांग, ओमीक्रोन प्रभावित देशों की उड़ानों पर लगे प्रतिबंध

अरविंद केजरीवाल की केंद्र से मांग, ओमीक्रोन प्रभावित देशों की उड़ानों पर लगे प्रतिबंध

अरविंद केजरीवाल की केंद्र से मांग, ओमीक्रोन प्रभावित देशों की उड़ानों पर लगे प्रतिबंध
X

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमीक्रोन से प्रभावित देशों की उड़ानों को प्रतिबंधित करने की जरूरत है। केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए तत्काल उन देशों की उड़ानों को प्रतबंधित कर देना चाहिए, जिन देशों में कोरोना के नये वेरिएंट ऑमिक्रॉन के मामले सामन आए हैं।

केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना की पिछली लहर में भी विदेशी हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने में देरी की गई थी। उन्होंने कहा कि कई देशों ने ओमीक्रोन प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें बंद कर दी हैं। हम देरी क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि अधिकतर विदेशी उड़ानें दिल्ली में आती हैं। ऐसे में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका सहित कुछ देशों में कोरोना के नये ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आये हैं। यह वेरिएंट कोरोना के दूसरे वेरिएंट से अधिक खतरनाक है।

Updated : 2 Dec 2021 10:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top