Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के विकास के द्वार खुले : अमित शाह

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के विकास के द्वार खुले : अमित शाह

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के विकास के द्वार खुले : अमित शाह
X

नईदिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देश की गौरव, भारत की हर बेटी को शुभकामना दी है।

ट्वीट के माध्यम से अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'महिला विकास' की सोच को 'महिला के नेतृत्व में विकास' के संकल्प में बदला और अवसरों के द्वार खोले। आज देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर वे देश की गौरव भारत की हर बेटी को शुभकामनाएं देते हैं।" शाह ने कहा, "नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसी ढ़ेरों योजनाओं से पूरे देश में बेटियों को गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में अपनाने की अपील की, जिसके परिणामस्वरूप ये जन अभियान में बदला और लिंगानुपात में क्रांतिकारी सुधार आए"।

Updated : 27 Jan 2022 8:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top