अमेरिका की सख्त चेतावनी: भारत के हमले का जवाब देने का न सोचे पाकिस्‍तान…

भारत के हमले का जवाब देने का न सोचे पाकिस्‍तान…
X

नई दिल्ली। भारत की ओर से "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्‍तान के आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में प्रतिक्रिया की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वह भारत के जवाबी हमले पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने की भूल न करे।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारतीय कार्रवाई को लेकर साफ शब्दों में कहा कि "भारत को अपने नागरिकों और सीमा की रक्षा के लिए आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का पूरा अधिकार है।"

भारत का कदम वैध और ज़रूरी: अमेरिका

रिपोर्ट्स के अनुसार, रूबियो ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बातचीत की और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को पूरी तरह जायज़ ठहराया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को झेलने के लिए बाध्य नहीं है और उसे सीमापार बैठे आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का हक है।

ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी समर्थन

गौरतलब है कि भारत ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है।

ऑपरेशन सिंधूर को लेकर अमेरिका की प्रतिक्रिया साफ तौर पर यह दर्शाती है कि भारत के खिलाफ किसी भी प्रतिउत्तर की अंतरराष्ट्रीय मंजूरी नहीं है।

पाकिस्तान को चेतावनी: संयम बरते

अमेरिका की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई जवाबी हमला करता है, तो यह "आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई" में बाधा मानी जाएगी। इस बयान को भारत की कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है।

भारत का सख्‍त रुख: सुरक्षा सर्वोपरि

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आतंकी गतिविधियों पर अब सिर्फ बयान नहीं, जवाब मिलेगा। मोदी सरकार ने इस नीति के तहत कई बार सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का सहारा लिया है।

इस बार भी पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई कर मसूद अजहर के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।

Tags

Next Story