Air India: एयर इंडिया की 4 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द, ऑपरेशनल रीजन का दिया हवाला

Air India
नई दिल्ली। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों के चलते एयर इंडिया ने चार अंतरराष्ट्रीय सेवाओं सहित आठ उड़ानें रद्द कर दीं।
बयान में कहा गया है कि, एयरलाइन यात्रियों को जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक उड़ान भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।
ये इंटरनेशनल फ्लाइट हुई रद्द:
दुबई से चेन्नई के लिए AI906
दिल्ली से मेलबर्न के लिए AI308
मेलबर्न से दिल्ली के लिए AI309
दुबई से हैदराबाद के लिए AI2204
घरेलू उड़ानें रद्द:
पुणे से दिल्ली के लिए AI874
अहमदाबाद से दिल्ली के लिए AI456
हैदराबाद से मुंबई के लिए AI-2872
चेन्नई से मुंबई के लिए AI571
बयान में कहा गया है कि एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को फ्लाइट कैंसल करने और कॉम्प्लिमेंट्री रीशेड्यूलिंग पर पूर्ण धनवापसी की पेशकश की है।
अहमदाबाद में एयर इंडिया बोइंग 787 की पिछली दुखद दुर्घटना के बाद, DGCA ने एयरलाइन को अपने सभी 33 - 787 पर अतिरिक्त रखरखाव निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसा तब हुआ जब एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद और लंदन गैटविक के बीच उड़ान भर रहा था और इसमें 242 लोग सवार थे। विमान में सवार एक व्यक्ति को छोड़कर सभी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
अंतरराष्ट्रीय उड़ान में 15% कटौती
इस हादसे के बाद एयर इंडिया की कई फ्लाइट कैंसल हुई है। एयरलाइन ने कुछ हद तक अपने ऑपरेशन को कम करने का भी निर्णय लिया है। एअर इंडिया ने बयान जारी करते हुए बताया था कि, 20 जून से जुलाई मध्य तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में 15% कटौती की जाएगी।
