Ahmedabad Plane Crash: विमान दुर्घटना के बाद DGCA ने दिए Boeing 787 Dreamliner बेड़े की जांच के आदेश

Ahmedabad Plane Crash
Ahmedabad Plane Crash : नई दिल्ली। एविएशन रेगुटेलर डीजीसीए ने शुक्रवार को एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की गहन सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं। यह आदेश अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों की मौत के एक दिन बाद दिया गया है।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया को तत्काल प्रभाव से जेनएक्स इंजन से लैस अपने बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों पर अतिरिक्त रखरखाव कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
ब्लैक बॉक्स किया गया रिकवर :
बता दें कि, एएआईबी (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो) ने जानकारी दी है कि, डीएफडीआर (डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) ही ब्लैक बॉक्स है। ब्लैक बॉक्स बॉयज हॉस्टल की छत पर पाया गया। एएआईबी ने तुरंत पूरी ताकत से काम शुरू कर दिया। राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारियों ने साइट पर एमओसीए टीमों को बढ़ाने के प्रयासों में शामिल हुए।
पीएम मोदी ने की हादसे में बचे यात्री से मुलाकात :
अहमदाबाद एअर इंडिया विमान हादसे में बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ने रमेश का हालचाल जाना है। इस दौरान विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि, मैं अपनी सीट समेत प्लेन से बाहर गिर गया था। इसके बाद विमान में आग लगी। विश्वास कुमार के अलावा एअर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए अन्य लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।