Ahmedabad Plane Crash: "AC, लाइट, TV सब बंद हैं भाई..." हादसे से पहले का वीडियो वायरल, तकनीकी खामियों से भरा था एयर इंडिया का विमान

Ahmedabad Plane Crash
X

Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। सोशल मीडिया यूजर आकाश वत्स ने बताया कि उन्होंने इसी विमान से सुबह दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा की थी। फ्लाइट के दौरान उन्हें कई तकनीकी खामियां नज़र आईं, जिनका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने बोर्डिंग पास की तस्वीर भी पोस्ट की है।

तकनीकी खामियों से भरा था विमान




सोशल मीडिया पर वायरल हुए आकाश वत्स के वीडियो में विमान की कई तकनीकी खामियां साफ नज़र आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीट के सामने लगा इंफोटेनमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा, एयर होस्टेस को बुलाने वाली कॉल बेल भी बंद पड़ी है। इसके अलावा विमान के अंदर एसी की खराबी के चलते कई यात्री मैगजीन से हवा करते दिखे। आकाश की यह पोस्ट वायरल होते ही यात्रियों की सुरक्षा और एयर इंडिया की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। अब यह आशंका भी गहराने लगी है कि कहीं विमान में पहले से कोई गंभीर तकनीकी खराबी तो मौजूद नहीं थी।

वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल


दुर्घटनाग्रस्त विमान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यात्री द्वारा साझा किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उस शख्स ने बताया कि उसने दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा उसी विमान में की थी, जो हादसे का शिकार हुआ। शख्स ने कुल तीन वीडियो और एक फोटो पोस्ट की, जिसमें एयर इंडिया की सुविधाओं की खस्ताहाली साफ तौर पर दिख रही है। 28 सेकंड के एक वीडियो में वह एसी, लाइट और रिमोट जैसी जरूरी सुविधाओं के खराब होने का जिक्र करता है, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या हादसे से पहले विमान में तकनीकी गड़बड़ियां पहले से मौजूद थीं।

11 साल पुराना था हादसे का शिकार हुआ विमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर करीब 11 साल पुराना था। हादसे के बाद टाटा ग्रुप ने जिम्मेदारी लेते हुए घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

गौरतलब है कि एयर इंडिया की तकनीकी खामियों को लेकर पहले भी कई बार यात्रियों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर असंतोष जाहिर किया था। इसके बावजूद एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से सुधार के कोई ठोस प्रयास नज़र नहीं आए।

Tags

Next Story