आप ने कांग्रेस को दिल्ली में ऑफर की 1 सीट, कहा - गठबंधन धर्म के लिए काफी है

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी गठबंधन में लगातार टूटता जा रहा है। पहले पश्चिम बंगाल में मंमता बनर्जी के अलग होने के बाद, फिर जदयू और रालोद एनडीए में शामिल हो गई। अब आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस को तेवर दिखाना शुरू कर दिए है।पहले पंजाब में स्केले लड़ने का ऐलान किया अब दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट ऑफर की है।
आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सीट पाने की हकदार नहीं है लेकिन हम गठबंधन धर्म निभाने के लिए एक सीट देने को तैयार है।संदीप पाठक का कहना है कि सीट बंटवारे को लेकर हमारी कांग्रेस पार्टी के साथ दो आधिकारिक बैठकें हुईं लेकिन इन बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला। इन दो आधिकारिक बैठकों के अलावा, पिछले एक महीने में कोई अन्य बैठक नहीं हुई है।उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस कि ओर से कोई जवाब नहीं आया तो पार्टी दिल्ली की 6 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर देगी।