Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > आप कर रही नौटंकी, जांच एजेंसियों के कामकाज में डाल रही रुकावट : भाजपा

आप कर रही नौटंकी, जांच एजेंसियों के कामकाज में डाल रही रुकावट : भाजपा

आप कर रही नौटंकी, जांच एजेंसियों के कामकाज में डाल रही रुकावट : भाजपा
X

नईदिल्ली/वेब डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन और बयानों को नौटंकी बताया है। पार्टी का कहना है कि आप कानून पर विश्वास नहीं रखती और जांच एजेंसियों के कामकाज में बाधा डाल रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में रविवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि मनीष सिसोदिया शराब नीति घोटाले में आरोपी नम्बर एक हैं। उन्हें बचाने के लिए आप घटिया राजनीति कर रही है। वह जांच एजेंसियों को उनका दायित्व निभाने से रोक रही है। जांच होने पर 'दूध का दूध और शराब की शराब' हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रविवार को पूछताछ के बाद जांच में सहयोग न देने की बात कहते हुए सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें आज कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें चार मार्च तक एजेंसी की कस्टडी में सौंप दिया गया है। इसके खिलाफ आप के नेता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री को बच्चों का चाचा कहे जाने पर भी भाजपा ने तंज कसा और कहा कि दिल्ली के बच्चों को शर्म आ रही है। भाटिया ने कहा कि दिल्ली के बच्चे कह रहे हैं कि 'खाना खाओ या न खाओ, रिश्वत न खाओ।' भाजपा नेता ने कहा कि आप और उसके नेता जानते हैं कि बईमानी हुई है। इसलिए पार्टी नेता अपना पक्ष रखने की बजाए राजनीति कर रहे हैं। पांच महीने से मामले की जांच चल रही है, अगर पार्टी को लगता था कि राजनीतिक प्रतिशोध में ऐसा किया जा रहा है तो वे अबतक कोर्ट क्यों नहीं गए। सिसोदिया के वकील कोर्ट में कह रहे हैं कि उन्हें चुप रहने का अधिकार है। सीबीआई उन्हें प्रमाण दिखा रही है और सिसोदिया चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आप की चुप्पी लाखों शब्द कह रही है। पार्टी नेता घबराए हुए हैं।

Updated : 27 Feb 2023 2:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top