Home > Lead Story > बड़ी खबर : दिल्ली के गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन कमी से 20 मरीजों की मौत

बड़ी खबर : दिल्ली के गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन कमी से 20 मरीजों की मौत

बड़ी खबर : दिल्ली के गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन कमी से 20 मरीजों की मौत
X

नईदिल्ली। कोरोना कहर के बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। रोहिणी स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 कोरोना मरीजों मौत हो गई। यह जानकारी खुद हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल मरीज के परिजनों को रातभर गुमराह करता रहा। अस्पताल ने सही जानकारी नहीं दी। परिजनों का कहना है कि कल देर रात ऑक्सीजन के दो टैंकर अस्पताल लाए गए थे उसके बाद भी अस्पताल बहाने बना रहा है।

वहीं रोहिणी जिले के डीसीपी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा है कि जयपुर गोल्डन अस्पताल में मरीजों की मौत के बारे में अस्पताल ने पुलिस से कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत के बारे में कोई जानकारी अबतक उनके पास नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अभीतक अस्पताल की ओर से भी मौत का कोई आंकड़ा शेयर नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि अभी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है। अस्पताल प्रशासन ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए।

Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top