भाजपा की सरकार विकास के संकल्पित : उमा भारती

भाजपा की सरकार विकास के संकल्पित : उमा भारती
भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के समर्थन में किया जनसम्पर्क

छतरपुर। भाजपा नेता उमा भारती भाजपा प्रत्याशी प्रदुमन सिंह लोधी के समर्थन में कई ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची, जहां ग्रामीण जनों ने उनका फूल माला एवं बैंड बाजों के आत्मीय स्वागत किया।साथ ही ग्रामीण जनों द्वारा उनको भाजपा के पक्ष में मतदान करने का भरोसा भी दिया गया। ग्रामीण अंचलों में सघन जनसंपर्क के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सुश्री उमा भारती ने कहा कि आपका प्रत्याशी भले ही बीमार पड़ गया हो, परंतु भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ता है । इसलिए प्रत्याशी के बीमार पडऩे से अन्य पार्टियों को फर्क पड़ता होगा, परंतु हमारी पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता आपके लिए प्रदुमन लोधी के ही बराबर है और वह स्वयं को प्रत्याशी मानकर आपसे वोट मांग रहा है। इसलिए आप भी क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें।

उमा भारती ने सबसे पहले आबार माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने नुक्क्ड़ सभाओं को संबोधित किया उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए देश,जाति, धर्म कोई मायने नहीं रखता। पार्टी के लिए केवल वोट और सत्ता ही सर्वोपरि है।कांग्रेस की नीतियों के कारण ही आज उसे यह दिन देखने पड़ रहे हैं, क्योंकि सभी इनकी राजनीति को समझने लगे हैं। सुश्री उमा भारती ने लोगों से कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की शिवराज सरकार सभी आपके विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है । केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, ऐसी योजनाएं हैं जिन से लगातार देश के व्यक्ति का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है।

Tags

Next Story