Home > राज्य > मध्यप्रदेश > मप्र उपचुनाव 2020 > चुनाव आयोग ने मंत्री डॉ मोहन यादव पर लगाया प्रतिबन्ध

चुनाव आयोग ने मंत्री डॉ मोहन यादव पर लगाया प्रतिबन्ध

चुनाव आयोग ने मंत्री डॉ मोहन यादव पर लगाया प्रतिबन्ध
X

भोपाल। प्रदेश में रिक्त 28 विधानसभा के लिए चल रहे चुनाव प्रचार के बीच नेता मर्यादा भूलकर विवादित बयान दे रहे है। चुनाव आयोग भी अमर्यादित बयान देने वाले नेताओं पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। कमलनाथ के बाद चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव पर भी कार्रवाई की है। आयोग ने मंत्री यादव द्वारा चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है।

मंत्री डॉ यादव पर ये कार्रवाई उनके द्वारा 11 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की बैठक में दिए गए बयान के लिए की गई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अच्छे के साथ अच्छा कदम मिलाकर चलना जानते हैं। यदि कोई बुरा करने जाएगा तो घर से निकालकर लाएंगे। हम जमीन में गाडऩे वाले लोग हैं। कांग्रेस द्वारा शिकायत करने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस देकर मंत्री डॉ यादव से जवाब माँगा था। चुनाव आयोग डॉ. यादव के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और शुक्रवार देर रात आदेश जारी कर उनके चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंधित कर दिया। आयोग के आदेश के बाद मंत्री डॉ यादव निवार को न तो किसी सभा, जुलूस, रोड शो में हिस्सा ले पाएंगे और न ही किसी टीवी शो, साक्षात्कार या फिर मीडिया से बातचीत कर सकेंगे।




Updated : 12 Oct 2021 11:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top