भोपाल। प्रदेश में आगामी उपचुनाव से पहले सियासत दिनों दिन गर्माती जा रही है। दोनों दलों में उपचुनावों की तैयारियां शुरू हो गई। इसी क्रम में कांग्रेस के अंदर बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है 22 सितंबर को कांग्रसे 9 और सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर सकती है। इसके लिए कमलनाथ जल्द ही दिल्ली जायेंगे। जहां हाईकमान के नेताओं से मुलाकात कर नाम फाइनल करेंगे। सूत्रों की माने तो भोपाल लौटकर वह प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। बता दें की कांग्रेस पहली सूची में 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
Updated : 20 Sep 2020 8:00 AM GMT
Next Story