31 को महानगर की दोनों विधानसभाओं में होगा मुख्यमंत्री का रोड शो

31 को महानगर की दोनों विधानसभाओं में होगा मुख्यमंत्री का रोड शो

ग्वालियर, न.सं.। भारतीय जनता पार्टी की 31 अक्टूबर को होने वाले रोड शो को लेकर बैठक हुई। जिसमें माखन सिंह, गौरीशंकर बिसेन, अजय विश्नोई, सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने बताया कि चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है, ऐसे कार्यक्रमों से जनता में उत्साह का संचार होता है। काफी समय बाद ग्वालियर में यह मौका पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसमें हमारा वरिष्ठ नेतृत्व रोड शो के माध्यम से सामूहिक रूप से उपस्थित रहेगा। 31 अक्टूबर को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर ती बजे और ग्वालियर पूर्व में शाम पांच बजे रोड शो प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से सीधी संवाद स्थापित करते हुए रोड शो में आमजन अधिक से अधिक संख्या में जगह-जगह रोड शो का स्वागत करें, इस पर विचार विमर्श किया।

Tags

Next Story