भाजपा का चुनावी मुद्दा विकास है और कांग्रेस का गलियां देना : शिवराज सिंह

भाजपा का चुनावी मुद्दा विकास है और कांग्रेस का गलियां देना : शिवराज सिंह

मुरैना। कमलनाथ जी सवा साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कभी जनता के बीच नहीं आये। अब चुनाव आया है, तो वे जनता से वोट मांगने पहुंच रहे हैं। कमलनाथ जी आप उद्योगपति हैं, तो इससे आपको मध्यप्रदेश के किसी बेटे को गालियां देने का हक नहीं मिल जाता है। भाजपा का चुनावी मुद्दा विकास और जनकल्याण है, लेकिन कांग्रेस का मुद्दा मुझे गालियां देने का है। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुरैना की जौरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। वह

उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा हमारी सरकार ने प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी लेकिन कमलनाथ में सीएम बनते ही सभी को बंद कर दिया। हम बेटियों का विवाह कराकर गृहस्थी का सामान देते थे। कमलनाथ जी ने अकडक़र कहा कि हम 51 हजार रुपये देंगे। बेटियों की शादी हो गई और उनकी गोद में बच्चे भी आ गये, लेकिन आज तक इनका एक धेला बेटियों को नहीं मिला। बुजुर्गों के लिए तीर्थदर्शन, गरीबों के लिए संबल जैसी योजनाओं को भी बंद कर दिया गया।

किसानों का कर्ज माफ नहीं किया -

सीएम ने कहा की कमलनाथ जी ने बेरोजगारों को भत्ता देना का वचन दिया था लेकिन युवाओं को एक रुपया भी नहीं दिया। उन्होंने किसानों का दो लाख रूपए तक का कर्ज माफ़ करने की घोषणा के बाद भी कर्ज माफ़ नहीं किया। बल्कि उल्टे उन पर ब्याज की पोटली लाद दी। सीएम ने बताया की अटल बिहारी वाजपेयी चंबल एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ छोटे-छोटे उद्योग लगाये जायेंगे। इन उद्योगों में 75 फीसदी रोजगार प्रदेश के बेटे-बेटियों को दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसे निवेदन करने आया हूं कि अपने क्षेत्र के विकास, किसानों के उत्थान और युवाओं एवं माताओं-बहनों के कल्याण के लिए आप भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी होने का आशीर्वाद दीजिए।









Tags

Next Story