दाम बढ़ाकर 70 प्रतिशत की छूट पर बेच रहे हैं कपड़े

दाम बढ़ाकर 70 प्रतिशत की छूट पर बेच रहे हैं कपड़े

ग्वालियर, न.सं.। दीपावली का त्यौहार नजदीक आ चुका है। लोगों को वेतन और बोनस भी मिलने वाला ही है। ऐसे में लोगों की जेब भी गरम ही रहेगी। वहीं कोरोना काल में लोगों ने खाने के अलावा किसी भी प्रकार से पैसे को खर्च नहीं किया है। लिहाजा लोगों के पास पैसा है। यह पैसा दीपावली पर खर्च होने वाला है। वहीं कुछ ब्राण्डेड कपड़ों की कंपनियों ने ग्राहकों को मूर्ख बनाकर लूट खसोट शुरू कर दी है।

ब्राण्डेड कपड़ों की इन कंपनियों द्वारा कपड़ों की कीमत को टेग लगाकर चार गुना कर दिया है। अब यह कंपनियां इन कपड़ों पर ग्राहकों को 60 से 70 प्रतिशत का डिस्काउंट देने के बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर बेवकूफ बनाने का काम कर रही हैं। ग्राहक भी इनके मायाजला में फंसकर खरीदारी कर रहा है।

ऐसे बनाते हैं मूर्ख:-

इन कंपनियों द्वारा एक शर्ट की कीमत 2800 से 3000 तो जींस की कीमत 3200 से 4000 रुपए तक कर दी गई है। इस पर कंपनी द्वारा 70 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक को शर्ट 800 से 900 तो जींस 1000 से 1200 रुपए का मिल रहा है। जबकि शर्ट की वास्तविक कीमत 900 और जींस की 1000 रुपए ही है। ऐसा कपड़ों पर ही नहीं, इलेक्ट्रोनिक्स वस्तुएं, उपहार, फर्नीचर आदि पर यही हाल है।

Tags

Next Story