नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कांग्रेस पर किया पलटवार

नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कांग्रेस पर किया पलटवार

भोपाल। प्रदेश में रिक्त 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में गृहमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस के कमलनाथ को भावी सीएम बताने वाला एक ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार बनाने का ख्वाब छोडक़र वह भावी नेता प्रतिपक्ष की खोज में जुट जाए।

दरअसल, कांग्रेस ने आज ट्वीट के माध्यम से पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए लिखा है कि -'भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज भिंड जिले की मेहगांव सीट से प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में जनसभा करेंगे।' गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस ट्वीट का शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि -'हमको मालूम है जन्नत की हकीकत, लेकिन दिल बहलाने के लिए गालिब, ये खयाल अच्छा है। हकीकत ये है कि 03 नवंबर को जनता कमलनाथ जी को बोरिया बिस्तर बांधकर हमेशा के लिए विदा कर देगी। मेरी नेक सलाह है कि कांग्रेस, सरकार बनाने का ख्वाब छोडक़र भावी नेता प्रतिपक्ष की खोज में जुट जाए।



Tags

Next Story