मुरैना: अवैध शराब की तस्करी रोकने पहुंचे चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, कार में सवार होकर आए थे शराब तस्कर...

मुरैना। अवैध शराब की तस्करी रोकने पहुंचे चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर लग्जरी वाहन में सवार होकर आए और तबाड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गए। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे सिहोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भाई खां का पुरा स्थित नहर की पुलिया की है। हत्या की खबर मिलते ही मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस के अनुसार सौरभ भदौरिया और महेन्द्र भदौरिया की गोली मारकर हत्या की गई है। चाचा-भतीजे सौरभ भदौरिया एवं महेन्द्र भदौरिया मुरैना के लाइसेंसी शराब ठेकेदारों के लिए प्रबंधन का कार्य करना करते थे। बताया गया है कि सुबह भाई खां का पुरा स्थित नहर की पुलिया पर एक लक्जरी वाहन में अवैध शराब परिवहन किए जाने की सूचना मिलते ही चाचा-भतीजे ने उक्त वाहन का पीछा किया।
इस वाहन को नहर की पुलिया पर जब रोका गया तब चालक और उसमें सवार युवाओं से विवाद हो गया। लग्जरी वाहन में बैठे युवाओं ने बाहर निकलकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिससे सौरभ व महेन्द्र घायल हो गए। राहगीर और परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने सौरभ भदौरिया व महेन्द्र भदौरिया को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सिहोनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के पीछे अवैध शराब का मामला बताया जा रहा है। अवैध शराब की तस्करी रोकने पर हमलावरों से पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस राहगीरों और आसपास के लोगों से हमलावरों के बारे में पूछताछ कर रही है।
"दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है। विवाद का प्रारंभिक कारण अभी तक पता चला है कि मृतकों का भी अवैध शराब का काम था। अभी हमलावर अज्ञात हैं। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।" - सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुरैना
सांसद ने कहा- जल्द से जल्द हो हमलावरों की गिरफ्तारी
दो युवकों की हत्या की खबर मिलते ही मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। सांसद ने पुलिस से कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी से कार्रवाई की जाए। दोनों युवकों की हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी की जाए।
