Home > राज्य > मध्यप्रदेश > मुरैना > उपचुनाव में हार के बाद कृषि राज्यमंत्री दंडोतिया आज देंगे इस्तीफा

उपचुनाव में हार के बाद कृषि राज्यमंत्री दंडोतिया आज देंगे इस्तीफा

उपचुनाव में हार के बाद कृषि राज्यमंत्री दंडोतिया आज देंगे इस्तीफा
X

मुरैना। विधानसभा उपचुनाव में हार मिलने के बाद कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया आज अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने बताया क वह बुधवार को भोपाल आकर मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में वह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा था। उन्हें कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर ने 23 हजार वोट से हराया है। उपचुनाव में शिवराज सरकार के कुल 14 मंत्री चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें से तीन मंत्री इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया और एदल सिंह कंसाना चुनाव हार गए थे। पीएचई मंत्री कंसाना चुनाव हारने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं। अब बुधवार को कृषि राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं, सिंधिया समर्थक इमरती देवी चुनाव हारने के बाद भी मंत्री बनी हुई हैं। उन्होंने परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है।


Updated : 12 Oct 2021 11:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top