Home > राज्य > मध्यप्रदेश > मुरैना > मुरैना : भर्तीयों की मांग को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

मुरैना : भर्तीयों की मांग को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

ग्वालियर/मुरैना डेस्क। मुरैना में आज युवाओं ने भर्तीयों की मांग को लेकर शहर के टाउन हॉल से लेकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने नारेबाजी भी की। और कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपना ज्ञापन दिया।

बता दें कि मप्र में बेरोजगार छात्र पढ़ लिखकर कई वर्षों से सरकारी नौकरियों के लिए प्रयास कर रहा हैं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नियमित रूप से किसी भी विभाग में कोई भी जगह नहीं निकाली जा रही है। जबकि मप्र में पुलिस की भर्ती को काफी समय हो गया है।

छात्रों की मांग

>> विगत कई वर्षों से सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में किसी भी विभाग में कोई भी जगह नहीं निकाली गई जिसके कारण बहुत से छात्र बिना परीक्षा दिए ओवरेज हो गए हैं साथ ही उनकी माँगा है कि जो आयु सीमा में भी वृद्धि की जावे।

>> मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल्द से जल्द सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली जाए और परीक्षा फॉर्म की फीस कम की जाए

>>मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का कोटा 5% निश्चित किया जावे

>>अभी वर्तमान में सभी विभागों रिक्त पदों पर चुनाव से पहले जल्द से जल्द भर्ती की जाए और मध्य प्रदेश के छात्र का रुका हुआ रिजल्ट जारी किया जाए अगर यह मांगे सात दिवस में पूरी नहीं हुई तो हम मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Updated : 4 Sep 2020 3:32 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top