Home > राज्य > मध्यप्रदेश > मुरैना > मुरैना में कोरोना मरीजों की संख्या 300 के पार, 3 दिन का कर्फ़्यू लागू

मुरैना में कोरोना मरीजों की संख्या 300 के पार, 3 दिन का कर्फ़्यू लागू

मुरैना में कोरोना मरीजों की संख्या 300 के पार, 3 दिन का कर्फ़्यू लागू
X

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 200 पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई। जिसके चलते जिले में 3 दिन का कर्फ़्यू लागू लगाया गया लेकिन वहीं मेडिकल, सब्ज़ी, दूध आदि आवश्यक सेवा चालू रहेगी।

हम आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगामी एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा, जिसमें कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से संबंधित परीक्षण भी किया जाएगा। हमें प्रदेश के हर नागरिक का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है।

प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 76.9 प्रतिशत हो गई है, जबकि भारत की 58.1 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 1.44 है जो कि भारत की कोरोना ग्रोथ रेट 3.69 से आधी से भी कम है।

Updated : 29 Jun 2020 4:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top