डॉ विनायक सिंह तोमर को IASR ने दी लाइफ टाइम सदस्यता

X
By - Swadesh Digital |6 July 2020 12:28 PM IST
Reading Time: मुरैना। शासकीय गर्ल्स कॉलेज में जूलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ विनायक सिंह तोमर को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ साइंस एंड रिसर्च ने नॉर्थ इंडिया जॉन के लिए लाइफ टाइम मेंबरशिप प्रदान की है आईएएसआर महासचिव डॉ टेनमोय रूद्र ने मेंबरशिप का पत्र जारी किया है इससे पहले एशिया अफ्रीका रिसर्च आर्गेनाईजेशन डॉक्टर तोमर को सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित भी कर चुकी है पिछले 20 वर्षों से विज्ञान, पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे जीव वैज्ञानिक डॉ विनायक सिंह तोमर के 73 रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हो चुके है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौ पुस्तकों का प्रकाशन भी हो चुका है।
Next Story
