श्योपुर : फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्ति पाने वाले 7 शिक्षक बर्खास्त

X
By - Swadesh News |9 Aug 2023 11:29 PM IST
Reading Time: श्योपुर। फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से श्योपुर जिले में नियुक्ति पाने वाले 7 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है।
जिनमें आरती बंसल पुत्री महेश बंसल निवासी सबलगढ़, सतीश रावत पुत्र रामदयाल रावत निवासी गोंद लिहार जवरोल सबलगढ़, बलिराम पुत्र श्री रामलाल शर्मा निवासी झुंडपुरा, श्रीराम प्रजापति पुत्र खचेरुलाल प्रजापति निवासी मांगरोल सबलगढ़, फ़रन सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी तूड़ीला जिला मुरैना, अरविंद रावत पुत्र तुलसीराम रावत निवासी भरोठा देवेंद्र सिंह रावत पुत्र ऋषिकेश रावत निवासी भैंसाई विजयपुर शामिल है।
Next Story
