CG NEWS: रायपुर पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बोले- संविधान का जितना मजाक कांग्रेस ने उड़ाया उतना किसी ने नहीं...

Minister Kailash Vijayvargiya CG Visit : रायपुर। मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर मंगलवार सुबह रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान पर कहा कि, संविधान का उपयोग कांग्रेस राजनीति के लिए कर रही है। संविधान का जितना मजाक कांग्रेस ने उड़ाया, उतना किसी ने नहीं किया।
कांग्रेस संविधान के अनुरूप चली होती तो ये दुर्दशा नहीं होती
भारत रत्न भीमराम अंबेडकर के सम्मान में आयोजित राजनांदगांव में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रायपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि संविधान बचाओ अभियान के लिए कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो अपनी जेब में संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, मूल उसमें है क्या? अगर कांग्रेस संविधान के अनुरूप चली होती तो ये दुर्दशा नहीं होती।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि संविधान की धज्जियां कांग्रेस ने उड़ाई है, आपातकाल लगाया, और जब यूपीए की सरकार थी तब उनके नेता ने बिल की कॉपी फाड़ी थी। अब वहीं नेता देश के संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ विदेश में बयान दे रहे हैं। इससे क्या देश का सम्मान बढ़ेगा।
चुनाव प्रणाली पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के सवाल उठाए जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जनता इसे समझ रही है। इसलिए कांग्रेस को हर जगह नकार रही है। जहां जीत होती है, वहां सवाल नहीं है, जहां हारे वहां सवाल उठाना है।
