मालेगांव विस्फोट मामला: NIA स्पेशल कोर्ट 31 जुलाई को सुनाएगी फैसला, प्रज्ञा सिंह ठाकुर बोली- सत्य की होगी जीत

NIA स्पेशल कोर्ट 31 जुलाई को सुनाएगी फैसला, प्रज्ञा सिंह ठाकुर बोली- सत्य की होगी जीत
X

Malegaon Blast Case : मुंबई। मालेगांव विस्फोट 2008 मामले में एनआईए विशेष अदालत ने गुरुवार को कहा कि इस मामले 31 जुलाई को फैसला सुनाएगी, क्योंकि मामले में बहुत सारे दस्तावेज हैं और फैसला सुनाने के लिए कुछ समय चाहिए।

विस्फोट के लगभग 17 साल बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत ने 19 अप्रैल को फैसला 8 मई के लिए सुरक्षित रख लिया था। हालांकि, मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश ए के लाहोटी ने इसे अगली तारीख के लिए सुरक्षित रख लिया।

न्यायाधीश ने अदालत में मौजूद आरोपियों से कहा कि मामले में बहुत सारे दस्तावेज हैं और फैसला सुनाने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने मामले के सभी आरोपियों को अगली तारीख 31 जुलाई को उपस्थित रहने को कहा।

सत्य की हमेशा जीत होती है

मालेगांव विस्फोट बम मामले में पूर्व भाजपा नेता प्रतिपक्ष प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, अगली सुनवाई की तारीख पर फैसला होगा। इस मामले में अब अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगा। यह मामला 17 साल से चल रहा है। सत्य की हमेशा जीत होती है और यह फिर से जीतेगा।

मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल पर बंधे विस्फोटक उपकरण के फटने से छह लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हुए थे। मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष ने 323 गवाहों से पूछताछ की जिनमें से 34 मुकर गए।

मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर, मेजर (सेवानिवृत्त) रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत मुकदमे का सामना कर रहे हैं। बता दें कि, मामले में शुरुआत में जांच महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने की थी और बाद में 2011 में इसे एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया।

Tags

Next Story