सेवड़ा के संकुआ पुल भी क्रॉस कर गया जलस्तर, पुल से आने जाने पर रोक

X
By - Swadesh News |18 Aug 2019 10:26 AM IST
Reading Time: दतिया। सेवड़ा क्षेत्र से निकली सिंध नदी में जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते सेवड़ा का सनकुआ धाम पुराना पुल फ्री जलस्तर ने क्रॉस कर दिया। ताजा हालात ऐसे हैं कि सिंध नदी में जलस्तर अपने उफान पर चल रहा है और संकुआ पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। इसको देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने पूरे सेवड़ा क्षेत्र के नदी तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस प्रशासन इलाकों में मौजूद है। सनकुआ के पुल पर जलस्तर क्रॉस करने से डी पार थाना प्रभारी साधना सिंह कुशवाह मौके पर पहुचीं है और यहाँ रहने वाले लोगो को हिदायत देते हुए पुल पर जाने से मना किया गया। उल्लेखनीय है गत रोज शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डेम से पानी छोड़े जाने के बाद से सिंध का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
Tags
Next Story
