वारंटी पकड़ो एक हजार का ईनाम पाओ

X
By - Swadesh Digital |5 Aug 2018 11:41 AM IST
Reading Time: अशोकनगर। जिले में वारंटियों को पकड़ने, पुलिस कर्मियों को उत्साहित करने के लिए एक हजार रुपये की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।
पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने शनिवार को बताया कि जिले में करीब 500 वारंटियों के प्रकरण पेंडिंग हैं। जिनमें उनके द्वारा 06 माह से अधिक फरारी में चल रहे स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए 01 हजार रुपये ईनाम एवं 06 माह से कम से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए 500 रुपये ईनाम की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में वारको पकड़ने की इस तरह की घोषणा पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है, जिससे जिले में फरार वारंटियों को पकड़ने में पुलिस कर्मचारी उत्साहित होकर कार्य करेंगे।
Next Story
