कोरोना : बड़वानी में मिले दो नए संक्रमित , आकड़ा हुआ 14

X
By - स्वदेश डेस्क |9 April 2020 4:46 PM IST
Reading Time: बड़वानी। प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, उज्जैन आदि के बाद अब राज्य के छोटे शहरों में भी कोरोना का कहर बरपा रहा है। प्रदेश के निमाड़ अंचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कल बुधवार को 10 कोरोना मरीज मिलने के बाद अब गुरुवार को भी दो नए संक्रमित मिले है। आज आई दो रिपोर्टो में से एक सेंधवा के संक्रमित परिवार का सदस्य है। वहीँ दूसरी बदवाबी की एक महिला स्वस्थ्यकर्मी है। अब तक दो स्वास्थ्यकर्मी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं
सेंधवा का जो मरीज आज मिला है उसके परिवार में 12 लोग कोरोना से संक्रमित है। अ। बड़वानी जिले में आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है। वहीं, खंडवा में अब तक 5 और खरगोन में 12 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
Next Story
