Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, विधायक ने लाड़ली बहना कार्यक्रम छोड़ घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, विधायक ने लाड़ली बहना कार्यक्रम छोड़ घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

ट्रैक्टर और ट्राली की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, विधायक ने लाड़ली बहना कार्यक्रम छोड़ घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
X

बल्देवगढ़। शनिवार की दोपहर 3 बजे के करीब खेरी मोहल्ला से ट्रैक्टर ट्राली में ईट भरकर बल्देवगढ़ की ओर आ रहा था। उसी दौरान पुलिया घाटी के पास अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर आगे से उठ गया। जिससे चालक ट्रैक्टर और ट्राली की चपेट में आ गया। उसी दौरान खरगापुर विधायक राहलु सिंह लोधी लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम छोड़ घायल को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे।

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में कैलपुरा निवासी घनेंद्र सिंह लोधी खेरी मोहल्ला में ईट लेने के लिए गया था। ट्राली में ईट भरकर बल्देवगढ़ की ओर आ रहा था। रास्ते में पुलिया के पास ईट से लोड ट्रैक्टर ट्रांली अनियंत्रित हो गया। जहां ट्रैक्टर और ट्राली की चपेट में चालक आ गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसी दौरान खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी कैलपुरा के लाडली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जहां घटना को देख वह रूके और घायल को ट्राली में से निकाला और आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उन्होंने अपनी मौजूदगी में घायल का उपचार कराया।

Updated : 25 March 2023 7:02 PM GMT
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top