Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी विधायक पति गोविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट का झटका

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी विधायक पति गोविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट का झटका

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी विधायक पति गोविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट का झटका
X

सागर/दमोह/श्याम चोरसिया।बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चोरसिया हत्याकांड के प्रमुख आरोपी विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत खारिज करके झटका दिया। कोर्ट ने इस मामले में राजनीतिक प्रभाव में आकर केस की गत बिगाड़ने ओर आरोपियों के प्रति नर्म रवैया अपनाने के लिए मप्र पुलिस की भी खिंचाई की और लताड़ लगाई।

बसपा के समर्थन पर टिकी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने ही दबंग नेता देवेंद्र चोरसिया की बलि देने में हिचक नही दिखाई थी। रामबाई बसपा के टिकिट पर जीती थी। समर्थन के बदले तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने चोरसिया की हत्या के आरोपी को बचाने के लिए केस को कमजोर करवा दिया। हालांकि भारी जन दबाब के चलते 02 आरोपी दबोचे भी गए थे। मगर विधायक अपने पति को बचाने में काफी समय तक कामयाब रही। अंत मे मॉर्च अप्रैल के पति गोविंद सिंह भिंड में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। विधायक राम बाई अपने पति को निर्दोष बताती रही। हाइकोर्ट से मुह की खाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी जमानत खारिज करके मंसूबो पर पानी तो फेरा ही। साथ ही मप्र पुलिस को लताड़ लगा नसीयत भी दी।


Updated : 12 Oct 2021 10:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top