मन से किए गए काम में सफलता अवश्य मिलती है: खण्डेलवाल

शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन किया गया समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएस खंडेलवाल ने एनएसएस के शिविरार्थियांे को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि हम जो भी काम करें उससे मन से करें तभी हम उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमें शिव तांडव आसाम का बिहू नृत्य पंजाब का भांगड़ा एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
सोशल मीडिया पर छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया एवं हर्षिता शिवहरे द्वारा सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एनएसएस का लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे सभी के द्वारा गया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद राष्ट्रीय गीत के साथ कैंप का समापन किया गया अतिथियों का आभार व्यक्त डॉ रेनू राय कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनके जैन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेंद्र जाटव एवं एनएसएस के जिला संगठन डॉक्टर खंडेलवाल कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेनू राय एवं डॉक्टर ज्योत्सना सक्सेना डॉ एमएस राठौर डा प्रदीप भार्गव श्री एसएस मौर्य श्री बीएस जयंत श्री गोपाल तिवारी शिवहरे मुकेश श्रीवास्तव श्री मुकेश श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
