Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > अगस्त माह में कोरोना की समीक्षा के बाद स्कूल खोलने पर होगा निर्णय- मंत्री इंदर सिंह

अगस्त माह में कोरोना की समीक्षा के बाद स्कूल खोलने पर होगा निर्णय- मंत्री इंदर सिंह

अगस्त माह में कोरोना की समीक्षा के बाद स्कूल खोलने पर होगा निर्णय- मंत्री इंदर सिंह
X

शाजापुर।प्रदेश में जारी संकट के बीच स्कूलों के खुलने से को लेकर शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है।उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे।अगले महीने अगस्त में कोरोना की समीक्षा के बाद इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।इसके साथ ही सिलेबस कम करने की समीक्षा भी होगी। शाजापुर दौरे पर आये स्कूली शिक्षा मंत्री परमार ने यह बात आज यहाँ मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

मंत्री ने कहाकी सरकार हमारा घर, हमारा विद्यालय योजना चला रही है। इसी के साथ मोहल्ले में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिक्षक 4-5 छात्रों को एक साथ पढ़ाएंगे ताकि बच्चे पढ़ाई में न पिछड़ें। प्रदेश में स्कूल खोलने के सवाल पर कहा की प्रदेश में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। अगस्त माह में कोरोना की समीक्षा के बाद इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।इसके अलावा सरकार सिलेबस कम करने की समीक्षा भी करेगी। उन्होंने कहा की बड़ी कक्षाओ की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा सकती है। लेकिन इस सरन अधिक फीस लेने की शिकायत मिलेगी समीक्षा के बाद कार्रवाई की जायेगी।



Updated : 20 July 2020 1:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top