Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित : प्रजापति

सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित : प्रजापति

एडिप योजना के अंतर्गत एल्मिको जबलपुर के माध्यम से सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सिविल लाइन स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित : प्रजापति
X

शिविर में 115 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण हेतु चिन्हित किया

दतिया | एडिप योजना के अंतर्गत एल्मिको जबलपुर के माध्यम से सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सिविल लाइन स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी प्रजापति एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष भार्गव द्वारा किया गया।

शिविर में कुल 141 दिव्यांग पहुंचे थे, जिनमें में 115 दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग पात्रता में चिन्हित किया गया। सभी चिन्हित हितग्राहियों को एल्मिको जबलपुर द्वारा आगामी माह में अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रजापति ने कहा कि मप्र सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। दिव्यांगजन समाज में सम्मान पूर्वक जी सकें, इसके लिए मप्र सरकार उन्हें कृत्रिम अंग व उपकरण देती है, जिसकी मदद से वह अपने रोजमर्रा के कामों को आसानी से कर सकंे और किसी पर बोझ न रहें। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार नि:शक्त कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिनका आप सब लाभ जरूर लें।

कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय धनंजय मिश्रा, अर्पित गोस्वामी सहित अन्य जन व चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके खांगर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्र ने किया। उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग धनंजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार छह जुलाई को ग्राम पंचायत भवन उनाव में, आठ जुलाई को ग्राम पंचायत भवन बसई में, नौ जुलाई को जनपद पंचायत सेंवढ़ा में, दस जुलाई को नगर पंचायत इंदरगढ़ में तथा 11 जुलाई को डेनिडा भवन भांडेर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इन सभी स्थानों पर शिविर प्रात: दस बजे से आयोजित किए जाएंगे।


Updated : 6 July 2018 2:44 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top