Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > समग्र आईडी बनवाने आए लोगों का कर्मचारियों से विवाद

समग्र आईडी बनवाने आए लोगों का कर्मचारियों से विवाद

टाउन हाल पर आज फिर समग्र आईडी बनवाने आए कुछ लोगों से कर्मचारियों का विवाद हो गया।

समग्र आईडी बनवाने आए लोगों का कर्मचारियों से विवाद
X

गाली गलौज के विरोध में आयुक्त से मिले कर्मचारी

मुरैना | टाउन हाल पर आज फिर समग्र आईडी बनवाने आए कुछ लोगों से कर्मचारियों का विवाद हो गया। जिसके चलते वहां गाली गलौज हुई। इस घटना के बाद कर्मचारी निगमायुक्त के पास पहुंचे और गाली गलौज करने वालों पर कार्रवाई करवाने की बात कही। उल्लेखनीय है कि बीते रोज भी समग्र आईडी बनवाने आए कुछ लोगों के साथ मारपीट की घटना टाउन हॉल पर हुई थी। गुरुवार दोपहर के समय समग्र आईडी बनवाने आए कुछ लोगों से कर्मचारियों का विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों ओर से गाली गलौज होने लगी। नौबत मारपीट तक आ गई। लेकिन अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामले को रफा-दफा करवा दिया।

इस घटना के बाद टॉउन हॉल में कार्यरत कर्मचारी आयुक्त कार्यालय पहुंचे और आयुक्त डीएस परिहार से भेंट कर उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। कर्मचारियों का कहना था कि वहां पर आने वाले लोग गाली-गलौज एवं मारपीट पर उतर आते हैं, जिससे उन्हें खतरा है। इसलिए वहां पर न केवल वहां पर सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, साथ ही गाली गलौज करने वालों पर पुलिस कार्रवाई की जाए। यहां बताना गौरतलब होगा कि बीते रोज भी टाउन हॉल पर समग्र आईडी बनवाने आए एक युवक, उसकी बहन एवं बहू के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना के बाद निगम कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली में आवेदन भी दिया गया था।


Updated : 6 July 2018 2:33 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top