उभरते सितारे: मध्यप्रदेश की 3 बेटियाँ बनीं अंडर 19 गर्ल्स हाई परफार्मेंस कैंप का हिस्सा....

Under 19 Girls High Performance Camp: इंदौर। भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए बीसीसीआई ने अंडर 19 गर्ल्स हाई परफार्मेंस कैंप के लिए मध्यप्रदेश की तीन होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया है। इन खिलाड़ियों में इंदौर की अनादि तागड़े, आयुषी शुक्ला और ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा का नाम शामिल है। तीनों ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां वैष्णवी और आयुषी ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई और भारत को ट्रॉफी दिलाने में सफलता प्राप्त की।
अनादि तागड़े और वैष्णवी शर्मा की नई उपलब्धियां
अनादि तगाड़े ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम का अहम हिस्सा बनकर अपनी अनूठी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए हाल ही में उन्हें सीनियर वन डे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी चुना गया। इसके अलावा अनादि और वैष्णवी शर्मा को सीनियर महिला मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चुना गया, जिसमें अनादि सबसे कम उम्र की खिलाड़ी रहीं। इन उपलब्धियों से साबित होता है कि वह भविष्य में भारतीय महिला क्रिकेट में अहम योगदान देने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं।
हाई परफार्मेंस कैंप में 20 लड़कियों का चयन
21 अप्रैल से बेंगलुरु में शुरू हो रहे हाई परफॉरमेंस कैंप के लिए देशभर से सिर्फ 20 लड़कियों का चयन किया गया है। यह कैंप 15 मई तक चलेगा। यह कैंप इन उभरते क्रिकेटरों के लिए अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक बेहतरीन मौका साबित होगा।
कोच देवाशीष निलोसे से लिया प्रशिक्षण
अनादि तगाड़े और आयुषी शुक्ला जैसी होनहार खिलाड़ी इस हाई परफॉरमेंस कैंप का हिस्सा होंगी। दोनों खिलाड़ी प्रसिद्ध क्रिकेट कोच देवाशीष निलोसे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस अनुभव के साथ वे अपने खेल में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रही हैं।
