Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > भारत -चीन झड़प में रीवा का 21 साल का जवान शहीद, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

भारत -चीन झड़प में रीवा का 21 साल का जवान शहीद, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

भारत -चीन झड़प में रीवा का 21 साल का जवान शहीद, सीएम ने दी श्रद्धांजलि
X

रीवा। गालवन घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में जो 20 जवान शहीद हुए है।उसमें प्रदेश के रीवा जिले का एक जवान दीपक भी शामिल है। कल देर रात सेना के अधिकारियों ने फोन पर दीपक के शहीद होने की सूचना दी। 21 साल के दीपक की 8 महीने पहले शादी हुई थी।शहादत की खबर आने के बाद घर से लेकर गांव में मातम छा गया।

रीवा जिले के फरेंदा गांव निवासी दीपक सिंह भी भारतीय सेना के साथ आईटीबीपी बेस चौकी पर ड्यूटी थी। चीनी सेना के पथराव और कटीले तार लगी रॉड से हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। सेना ने उनके पार्थिव शरीर को लेह में रखा है। गुरुवार को गांव लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शहीद दीपक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा -तूने सींचा है अपने लहू से वतन की मिट्टी को वीरों की इस मिट्टी पर हम अभिमान करते हैं।ऐ मेरे वतन के शेर तेरे जाने से चीत्कार रहा दिल,तेरे लहू के हर कतरे, तेरी शहादत को सलाम करते हैं। भारत-चीन की झड़प में शहीद हुए रीवा के वीर सपूत दीपक सिंह के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।




Updated : 24 Jun 2020 9:56 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top